नई दिल्ली, 20 जून। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अरविंद केजरीवाल मामले में ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ शुक्रवार सुबह दिल्ली उच्च न्यायालय जाएगा।
गौरतलब है की आज देर शाम दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को जमानत दे दी थी ।
केजरीवाल चुनाव प्रचार के बाद वापस 2 जून को तिहाड़ जेल चले गए थे।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत मिलने के बाद आप नेताओं और पार्टी में ख़ुशी की लहर है।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “…ऐसे समय में अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना लोकतंत्र को मजबूत करने वाला है। यह दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर है…ईडी के अब तक के बयान झूठ पर आधारित थे…यह केजरीवाल को फंसाने के लिए बनाया गया एक बेबुनियाद फर्जी मामला है…”
आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा, “यह बहुत खुशी का मौका है। मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं। मैं सिर्फ एक बात कह सकता हूं कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। मैं न्यायालय का आभार व्यक्त करता हूं।”
Follow @JansamacharNews