भारत 2019 तक ईरान में चाबहार बंदरगाह को चालू करने का प्रयास कर रहा है। चाबहार बंदरगाह चालू होने से सीआईएस देशों के लिए पहुंच आसान हो जाएगा।
सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी ने दुशांबे स्थित भारतीय दूतावास में स्वामी विवेकानंद संस्कृति केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कही ।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 28 किलोमीटर प्रतिदिन की अप्रत्याशित गति से बनाए जा रहे हैं।
गडकरी ‘’कार्रवाई के लिए अंतर्राष्ट्रीय दशक : सतत विकास के लिए जल’’ विषय पर वैश्विक सम्मेलन में भारत का नेतृत्व करने के लिए तजाकिस्तान की दो दिन की सरकारी यात्रा पर हैं।
उन्होंने तजाकिस्तान के विदेश मंत्री शिरोदजिदिन मुहरीद्दीन के साथ व्यापक विषयों पर बातचीत की।
दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में जारी द्विपक्षीय सहयोग को गति देने पर बल दिया। दोनों नेताओं ने सतत जल विकास के क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।
दुशांबे स्थित स्वामी विवेकानंद संस्कृति केंद्र भारतीय समुदाय के लोगों तथा तजाकिस्तान के लोगों को हिंदी, संस्कृत, योग तथा संगीत और नृत्य जैसी कलाओं की कक्षाएं आयोजित करेगा। तजाकिस्तान के लोगों में इस केंद्र के प्रति दिलचस्पी बढ़ी है।
Follow @JansamacharNews