transferred

दिल्ली सरकार ने 8 लाख बुजुर्गों और विधवाओं के खाते में 5-5 हजार रु. भेजें

India fights corona :  दिल्ली सरकार ने 8 लाख बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं के खाते में 5-5 हजार रु. ट्रांसफर (transferred) कर दिये हैं। इसमें 5 लाख बुजुर्ग हैं, 1 लाख विकलांग हैं और 2 लाख विधवाओं की पेंशन है।

यह जानकारी देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Kejariwal) ने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह में सभी के खाते में 5-5 हजार रुपये और भेज दिए जाएंगे(transfer) । उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए सभी लोगों के सहयोग की अपील भी की है।

केजरीवाल (Kejariwal) ने कोरोना (COVID-19) के खतरे और लाॅक डाउन की वजह से बेरोजगार हुए दूसरे प्रदेश के रहने वाले लोगों से दिल्ली छोड़ कर अपने घर नहीं जाने की अपील की है।

उन्होंने घर जा रहे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व बंगाल समेत अन्य राज्य के लोगों से बार्डर से वापस लौटकर आने की अपील की है।