दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली राजनीतिक पहल ‘एक देश एक चुनाव’ (One Nation, One Election) के मुद्दे पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक सर्वदलीय बैठक में घोषणा की कि इस मामले में राय देने के लिए एक समिति बनाई जाएगी।
यह समिति एक समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
संसद, राज्य की विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराये जाने के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ यह बैठक 19 जून 2019 को बुलाई गई थी।
‘एक देश एक चुनाव’ (One Nation, One Election) के मुद्दे पर आयोजित बैठक में चालीस राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया था। इनमें से 21 दलों ने भाग लिया जबकि ऑल इंडिया अन्ना डी एम के सहित तीन दलों ने अपने विचार भेजे।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बाद में कहा कि बैठक के लिए आमंत्रित 40 दलों में से 21 दलों के प्रमुखों ने भाग लिया। तीन अन्य दलों ने ‘एक देश एक चुनाव’ (One Nation, One Election) के मुद्दे पर लिखित में अपनी राय दी है। कुल मिलाकर 24 दलों की राय मिली है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी दलों ने एक साथ चुनाव के विचार का समर्थन किया। हालाँकि सीपीआई और ब्सीपीएम ने इस मुद्दे पर कुछ आशंका व्यक्त की किन्तु उन्होंने भी ‘एक देश, एक चुनाव’ (One Nation, One Election) के विचार का विरोध नहीं किया।
Follow @JansamacharNews