नई दिल्ली, 03 मई। भारत में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। मंगलवार, 7 मई,2024 को होने वाले मतदान से पहले जितना संभव हो उतना प्रचार करने के लिए राजनितिक दलों के प्रमुख नेता धुआंधार चुनाव सभाएं कर रहे हैं।
तीसरे चरण 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग होगी।
कांग्रेस ने आज अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा “देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने के लिए न्याय योद्धा युद्ध में उतर चुके हैं। लोकतंत्र और संविधान विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रदेश की जनता आपके साथ है। हम लड़ेंगे!हम जीतेंगे”।
रायबरेली स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी, श्रीमती सोनिया गांधी और श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना कर देश में मौजूद असुर शक्तियों के विनाश और जनता को ‘न्याय’ देने की कामना की।
नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में बर्धमान-दुर्गापुर, कृष्णानगर और बोलपुर में आयोजित विशाल चुनाव सभाओं को संबोधित किया।
एक चुनाव रैली में मोदी कहा, टीएमसी के नेताओं ने तरह तरह के घोटाले करने का रिकार्ड बनाया है। ऐसे-ऐसे घोटाले जो कोई सोच भी नहीं सकता – पोंजी स्कीम घोटाला, राशन घोटाला, भर्ती घोटाला, कोयला घोटाला, पशु तस्करी घोटाला और हर घोटाला कई-कई सौ करोड़ रुपए का है।
मोदी ने तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने और दुर्गापुर को विश्व स्तर पर एक औद्योगिक शहर बनाने का भरोसा दिया।
उन्होंने विकास के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं रखने के लिए विपक्ष की आलोचना की और वोटों के लिए समाज को विभाजित करने के लिए वामपंथियों, टीएमसी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।
मोदी ने कहा कि मीडिया ओपिनियन पोल चला रही है लेकिन देश बता रहा है कि परिणाम साफ है अबकी बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पाई और राजस्थान से राज्यसभा में आई हैं। शहजादे वायनाड में हारने वाले हैं और हार के डर से मतदान समाप्त होते ही वे रायबरेली पहुंच गए हैं क्योंकि वे अमेठी से भी डरे हुए हैं।
नामांकन पत्र
भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली में आप उम्मीदवार सहीराम पहलवान के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल भी अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार जे.पी. अग्रवाल इस सीट से मैदान में हैं।
इस महीने की 25 तारीख को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों पर मतदान होगा।
Follow @JansamacharNews