नई दिल्ली, 13 जून (जनसमा) | भारत निर्वाचन आयोग नये राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए अधिसूचना बुद्धवार, 14 जून 2017 को जारी करेगा। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई 2017 को समाप्त होरहा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा।
भगत ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की अन्तिम तारीख 28 जून, नाम निर्देशनों की संवीक्षा की अन्तिम तारीख 29 जून, नाम वापस लेने की अन्तिम तारीख 1 जुलाई है। यदि अपेक्षित हुआ तो 20 जुलाई 2017 को मतगणना की जाएगी।
आयोग ने राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर महासचिव, लोकसभा द्वारा आम सूचना 14 जून,2017 को जारी की जायेगी।
Follow @JansamacharNews