देहरादून , 3 नवंबर | मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) नसीम जैदी की अगुवाई में निर्वाचन अधिकारियों का एक दल उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य के दो दिवसीय दौरे पर है। एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। राज्य में अगले साल के शुरुआत में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और पंजाब के साथ-साथ विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं।
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बुधवार देर यहां पहुंचने के बाद एक मतदान जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद अधिकारियों ने मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तैयार एक नुक्कड़ नाटक भी देखा।
उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) राधा रतौड़ी ने कहा कि आयोग के सदस्य और मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपने दौरे के दूसरे दिन एक मोबाइल एप्लीकेशन और तीन ऑनलाइन एप की शुरुआत करेंगे।
उन्होंने कहा कि डिजिटल इंटरफेस संचार में आसानी और चुनावी प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए तैयार किया गया है। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews