भारत के निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में वोटर सूची में डुप्लिकेट नामों की शिकायतों के संबंध में जांच के लिए दो टीमों के गठन का आदेश दिया है।
नीचे दिए गए लिंक पर आयोग के आदेश का विवरण देखा जा सकता है :
http://eci.nic.in/eci_main1/current/OrderMP_03062018.pdf
दोनों टीमों को 7 जून 2018 तक आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।
पहली टीम भोपाल और दूसरी टीम नर्मदापुरम् होशंगाबाद जाएगी।
दोनों टीमें भोपाल और नर्मदापुरम् विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट की जांच के लिए 4 जून को पहुंच जाएंगी।
इससे पूर्व कांग्रेस ने चुनाव आयोग को मेमोरैंडम और पीपीटी सौंपी।
मेमोरैंडम में आरोप लगाया कि 2018 के विधानसभा चुनावों के लिए वोटर लिस्ट में फर्जी नाम शामिल किये गए।
Follow @JansamacharNews