Election Commission orders transfer of DM and SP of four states

चुनाव आयोग ने चार राज्यों के डीएम और एसपी के तबादले के आदेश दिए

नई दिल्ली, 21 मार्च। भारत चुनाव आयोग ने आज चार राज्यों के डीएम और एसपी जैसे अधिकारियों के लिए स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं।

चार राज्यों गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पदों पर तैनात अधिकारियों के तबादले के आदेश दिए हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ एक बैठक बुलाने के बाद यह निर्णय लिया गया।

स्थानांतरित किए जाने वाले अधिकारी हैं :
1. गुजरात – छोटा उदयपुर और अहमदाबाद ग्रामीण जिलों के एसपी
2. पंजाब – पठानकोट, फाजिल्का, जालंधर ग्रामीण और मलेरकोटला जिलों के एसएसपी
3. ओडिशा – ढेंकनाल के डीएम और देवगढ़ और कटक ग्रामीण जिलों के एसपी
4 पश्चिम बंगाल – पूर्व मेदिनीपुर, झारग्राम, पूर्व बर्धमान और बीरभूम जिलों के डीएम
इसके अतिरिक्त, आयोग ने निर्वाचित राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ उनकी रिश्तेदारी या पारिवारिक संबंध को देखते हुए पंजाब में एसएसपी बठिंडा और असम में एसपी सोनितपुर के स्थानांतरण का भी निर्देश दिया है।
प्रशासन के पक्षपाती होने या समझौता किए जाने की किसी भी आशंका को दूर करने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर इन दोनों जिलों के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।