Election Commission starts work for assembly elections in three states

तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने काम शुरू किया

नई दिल्ली, 21 जून। भारत निर्वाचन आयोग ने तीन राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए काम शुरू कर दिया है।

चुनाव आयोग ने हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड राज्यों में मतदाता सूचियों को तैयार करने के साथ आगामी राज्य विधानसभा चुनावों की तैयारियां आरंभ कर दी है।

गौरतलब है कि हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः 03 नवंबर 2024, 26 नवंबर 2024 और 05 जनवरी 2025 को समाप्त होने जा रहा है और इन विधानसभाओं के चुनाव उनके कार्यकाल पूरा होने से पहले कराए जाने आवश्यक हैं।

इसके अतिरिक्त, निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद एक नए सदन के गठन के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा के लिए भी आम चुनाव कराए जाने हैं।

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों की भारी भागीदारी को देखते हुए, आयोग ने 1 जुलाई, 2024 को पात्रता तिथि मानते हुए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में मतदाता सूचियों को तैयार करने का भी निर्देश दिया है।