आईटी मंत्रालय विकासशील भारत के संबंध में संदेशों को भेजना तुरंत बंद करे
नई दिल्ली,21 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग ने पहली बार मोदी सरकार पर स्ट्राइक की।
चुनाव आयोग ने आईटी मंत्रालय के सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि वह लोगों के व्हाट्सएप पर विकासशील भारत के संबंध में संदेशों को भेजना तुरंत बंद कर दे।
आयोग ने आज इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को व्हाट्सएप पर विकसित भारत संपर्क संदेश भेजना तुरंत बंद करने का निर्देश दिया।
चुनाव आयोग ने इस मामले पर तुरंत MeitY (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) से रिपोर्ट मांगी है। इसको लेकर चुनाव आयोग को कई शिकायतें मिलीं हैं। इस संबंध में आयोग ने आज कार्रवाई की है।
चुनाव आयोग ने निर्देशों का अनुपालन हुआ या नहीं, इसकी रिपोर्ट एमईआईटीवाई से तत्काल मांगी गई है।
आयोग को कई शिकायतें मिली थीं कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और एमसीसी लागू होने के बावजूद नागरिकों के फोन पर ऐसे संदेश अभी भी भेजे जा रहे हैं। जवाब में MeitY ने आयोग को सूचित किया कि हालाँकि पत्र MCC के लागू होने से पहले भेजे गए थे।
गौरतलब है कि सरकार का आईटी मंत्रालय इंडिया कॉन्टैक्ट के नाम से लोगों के व्हाट्सएप पर मैसेज भेज रहा था, जिसमें पीएम मोदी की गारंटी नाम से एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा था।
Follow @JansamacharNews