हरियाणा सरकार ने 16 दिसंबर को होने वाले पांच नगर निगमों के मेयर और सभी वार्डों के सदस्यों तथा दो नगरपालिकाओं के आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए पालिका चुनावों के कार्य से जुड़े अधिकारियों या कर्मचारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति पर चुनाव परिणामों की घोषणा तक प्रतिबंध लगा दिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 22 नवंबर, 2018 को जारी अधिसूचना के अनुसार पांच नगर निगमों हिसार, रोहतक, यमुनानगर, पानीपत और करनाल के मेयर और सभी वार्डों के सदस्यों तथा दो नगरपालिकाओं-जाखल मंडी (फतेहाबाद) और पुंडरी (कैथल) के आम चुनाव 16 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे ।
इनके परिणाम 19 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, विभागाध्यक्षों, प्रबंध निदेशकों, बोर्डों और निगमों के मुख्य प्रशासकों, प्रदेश के मंडलायुक्तों और उपायुक्तों को इस आशय का एक पत्र जारी किया गया है।
Follow @JansamacharNews