Paytm

पेटीएम से बिजली और पानी बिल के भुगतान की सुविधा

नई दिल्ली, 25 नवंबर| मोबाइल भुगतान और व्यापार प्लेटफार्म पेटीएम ने शुक्रवार को बताया कि सरकार द्वारा यूटिलिटी बिल भुगतान के क्षेत्र में अमान्य नोटों को चलाने की अनुमति के बाद पेटीएम ने यूटिलिटी बिल भुगतान में 150 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है। कंपनी का कहना है कि दिल्ली की बिजली कंपनियों बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड एवं टीपीडीडीएल और दिल्ली जल बोर्ड के उपभोक्ता पेटीएम से तुरंत और आसान ऑनलाइन बिल भुगतान कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि दिल्ली के उपभोक्ता यूटिलिटी बिलों का भुगतान करने के लिये एक तेज और आसान तरीके के रूप में पेटीएम को तरजीह दे रहे हैं।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उपभोक्ता अब लंबी कतारों और खुले पैसे रखने के प्रस्ताव की दिक्कतों को अलविदा कह सकते हैं। वे अब अपने गैस और पानी के बिलों का भुगतान कर सकते हैं, अपने फोन या मेट्रो कार्डस को भी रिचार्ज करा सकते हैं।

पेटीएम की उप महाप्रबंधन सोनिया धवन ने कहा, “हमारा उद्देश्य बिल भुगतान में क्रांतिकारी बदलाव लाना है। हमें भरोसा है कि देश भर के सब्सक्राइबर हमारी सेवा को बेहद सहज और उपयोगी पाएंगे। ऑनलाइन बिल भुगतान में हाल में आई तेजी हमारे इस विश्वास की फिर से पुष्टि करती है कि उपभोक्ता उस बेहतरीन अनुभव को पसंद करते हैं जो कैशलेस भुगतान से संबंधित हैं।”

कंपनी ने बताया कि पूरे भारत में 10,00,000 से ज्यादा ऑफलाइन व्यापारी पेटीएम से लेनदेन कर रहे हैं। इसका प्रयोग टैक्सी, ऑटो, पेट्रोल पंप, ग्रॉसरी शॉप, रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप, मल्टीप्लेक्स, पार्किं ग, फार्मेसी, अस्पताल, किराना दुकान, न्यूजपेपर विक्रेता को भुगतान करने और रिचार्ज करने में हो रहा है। साथ ही मूवी टिकट, यात्रा की बुकिंग, खाने का ऑर्डर करने और खरीदारी करने जैसी सेवाओं के लिए भी किया जा रहा है। इसके अलावा कई ऐप्स और वेबसाइट पर भुगतान के लिए पेटीएम का प्रयोग किया जा रहा है।    –आईएएनएस