रांची, 30 दिसम्बर | झारखंड के गोड्डा जिले में गुरुवार रात धंसी कोयले की खान से शुक्रवार सुबह बचाव कार्य शुरू होने के बाद से नौ शव बाहर निकाले गए हैं। अंदर फंसे लोगों की तलाश जारी है। यह खान ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (ईसीएल) की राजमहल ओपनकास्ट परियोजना से जुड़ी हुई है।
ईसीए के महाप्रबंधक (खनन) आर.आर.अमिताभ ने कहा, “अब तक नौ शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव एवं तलाश अभियान जारी हैं।”
अमिताभ ने कहा, “खान से 10 उत्खनकों और ट्रकों को बाहर निकाल लिया गया है।”
झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डी.के.पांडे ने कहा कि 20 से अधिक मजदूरों के अब भी खान में फंसे होने की आशंका है।
ईसीएल के मुताबिक, यह घटना गुरुवार को रात लगभग 7.30 बजे हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना पर दुख जताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास से बात कर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि हालात सामान्य बनाने के लिए राज्य सरकार तथा केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
ईसीएल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया। यह राशि कामगार मुआवजा अधिनियम के तहत दी जाएगी।
मामले की जांच खनन सुरक्षा महानिदेशक और ‘विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय समिति’ करेगी, जिसका गठन कोल इंडिया लिमिटेड ने किया है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) बचाव कार्य में जुटी हुई है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews