मुंबई, 17 मार्च | जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को सीमावर्ती राज्य से बेहतर रिश्ता कायम करने के लिए शेष भारत के लोगों से राज्य में आने और वसंत ऋतु का आनंद लेने का आग्रह किया। महबूबा ने मुंबई में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि जम्मू एवं कश्मीर सीमा पर स्थित है, इसलिए उसकी स्थिति बेहद अलग है।
महबूबा ने कहा, “लोकतंत्र में आपको जनादेश का सम्मान करना चाहिए..हम सीमावर्ती राज्य होने से जुड़ी कठिनाइयों के कारण पीछे हैं।”
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई के यह पूछने पर कि क्या वह लोगों में राज्य में आकर निवेश करने का आमंत्रण देना चाहती हैं और क्या अनुच्छेद 370 इसमें अड़चन है, महबूबा ने कहा कि लोगों को केवल निवेश के लिए ही नहीं, बल्कि पर्यटन के लिए भी आना चाहिए।
उन्होंने कहा, “यह अनुच्छेद 370 का सवाल नहीं है। आपमें से कई लोग नहीं जानते होंगे कि महाराष्ट्र में भी यह अनुच्छेद लागू है। मैं चाहती हूं कि आप सपरिवार यहां आएं और वसंत का आनंद लें और जहां चाहें घूमे-फिरें। आपको महसूस होगा कि आप अपने घर में ही हैं।”
उन्होंने कहा कि भारत केवल एक देश नहीं है, बल्कि ‘हमारे लिए ब्रह्मांड के समान है।’
महबूबा ने साथ ही कहा कि उन्हें अब तक केंद्र से राज्य के लिए धनराशि जुटाने में कोई परेशानी नहीं हुई है। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews