नई दिल्ली,28 जुलाई (जनसमा)। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश में पर्याप्त हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध हैं, ताकि किसी भी तरह की मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया जासके। सरकार ने रक्षा क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी की नीति को अंतिम रूप दिया है।
शुक्रवार को लोकसभा में पूरक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा इकाइयों ने रक्षा बलों की जरूरत के अनुसार हथियार और गोला-बारूद का उत्पादन किया है।
उन्होंने कहा, हथियारों और गोला-बारूद के उत्पादन में स्वदेशी योगदान ने कई गुना वृद्धि की है। केन्द्र सरकार ने राज्यों के स्वामित्व वाले कारखानों के आधुनिकीकरण के लिए कदम उठाए हैं और वे अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि किसी भी राज्य में स्थित राज्य के स्वामित्व वाला कारखाना बंद नहीं होगा और कोई भी बेरोजगारी का सामना नहीं करेगा।
रक्षा बलों के हथियारों और गोला-बारूद के उत्पादन के लिए 25 निजी क्षेत्र के कारखानों की पहचान की गई है। विमान, पनडुब्बियों, हेलीकॉप्टर और बख़्तरबंद वाहनों सहित आठ वस्तुओं का निर्माण निजी क्षेत्र की भारतीय कंपनियों में कराया जाएगा।
Follow @JansamacharNews