अरुणाचल के गांव में महामारी,19 लोगों की मौत

ईटानगर, 9 अगस्त | अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने म्यांमार की सीमा से लगे प्रदेश के एक गांव में एक चिकित्सा दल को भेजा है, जहां कई लोग बीमार हैं और महामारी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अपुष्ट खबरों के मुताबिक, लोंगडिंग जिले के चोंगखोव गांव में महामारी से कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने मौत के कारणों के बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है।

मुख्यमंत्री खांडू ने इस महामारी को गंभीरता से लिया है।

लोंगडिंग के जिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता ने टेलीफोन पर आईएएनएस से कहा, “हालात का जायजा लेने के लिए एक चिकित्सा दल चोंगखोव गांव के लिए रवाना हो गया है।”

वाका प्रखंड के जिला परिषद सदस्य मातफो कोलोंग ने कहा कि गांव में कई लोग पेचिश, बुखार, सिरदर्द, पीलिया तथा टाइफॉइड से पीड़ित हैं और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

मातफो ने कहा कि बार-बार भूस्खलन के कारण चोंगखोव, चोप, खान्नू तथा कांपोंग गांवों में खाद्य पदार्थो की भारी कमी है।

मुख्यमंत्री ने बीमारी को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन को उपाय करने के लिए कहा है।

उनसे स्वच्छता में सुधार लाने तथा नाली का पानी और कूड़ों को ठिकाना लगाने का आह्वान किया गया है।