नई दिल्ली, 26 अप्रैल। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की करारी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को ‘ईवीएम में छेड़छाड़’ को भाजपा की जीत का कारण बताया। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को वोट देने का दिल्ली के लोगों के पास कोई कारण नहीं था।
सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने 2009 का लोकसभा चुनाव हारने के बाद ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर ‘रिसर्च’ किया था, लेकिन अब वह ईवीएम में छेड़छाड़ से जीत रही है। सिसोदिया ने कहा कि निर्वाचन आयोग को ईवीएम में गड़बड़ी से जुड़े तकनीकी सवालों के जवाब देने चाहिए।
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सिसोदिया ने कहा, “दिल्ली में कूड़ा फैलाने वाली पार्टी कैसे जीत गई। हमारे अंदर लाख कमियां हो सकती हैं, उसे हम दूर भी करेंगे… दो चार सीटें होती तो हम मान लेते, पर जिस तरह का रिजल्ट आया है उस पर यकीन करना मुश्किल है। हम मानते हैं कि लोगों को भी यकीन नहीं होगा। जिस भाजपा ने ईवीएम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी… जिसने किताबें लिखी हैं, रिसर्च की है, वही कह रही है कि ईवीएम में गड़बड़ी संभव नहीं है। भाजपा ने ईवीएम में गड़बड़ी पर रिसर्च हासिल कर ली है।”
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews