GST Bhawan

www.gst.gov.in से नि:शुल्‍क डाउनलोड किया जासकता है एक्‍सेल वर्कबुक टेम्‍पलेट

नई दिल्ली, 03 जुलाई (जनसमा)। वस्‍तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने एक्‍सेल आधारित एक सरल टेम्‍पलेट जारी किया है, जिससे करदाताओं को अधिकतम आसानी एवं न्‍यूनतम खर्च पर अपने मासिक रिटर्न को तैयार एवं दाखिल करने में मदद मिलेगी।

एक्‍सेल टेम्‍पलेट के साथ-साथ ऑफलाइन टूल से बड़ी संख्‍या में इनवॉयस को बेहद आसानी एवं काफी तेजी से अपलोड किया जा सकेगा। ऑफलाइन टूल को 17 जुलार्इ, 2017 को जारी किया जाएगा।

एक्‍सेल टेम्‍पलेट दरअसल कर अनुपालन को अत्‍यंत आसान एवं सुविधाजनक बनाने संबंधी जीएसटी परिषद की अवधारणा का एक हिस्‍सा है, जिससे कर अनुपालन में लगने वाला समय भी घट जाएगा तथा इसके साथ ही कारोबार करने में और ज्‍यादा आसानी सुनिश्चित होगी। इस एक्‍सेल वर्कबुक टेम्‍पलेट को जीएसटी कॉमन पोर्टल (www.gst.gov.in) से नि:शुल्‍क डाउनलोड किया जा सकता है और इसका इस्‍तेमाल करदाताओं द्वारा इनवॉयस से संबंधित समस्‍त डेटा का नियमित रूप से मिलान करने में किया जा सकता है।

एक्‍सेल फॉर्मेट का उपयोग कारोबारियों द्वारा अपने डेटा का रखरखाव करने में किया जा सकता है। करदाता हर सप्‍ताह अथवा किसी अन्‍य उपयुक्‍त नियमित अंतराल पर अपनी बाह्य आपूर्ति का ब्‍यौरा तैयार कर सकते हैं, जिसे आगामी महीने की 10 तारीख को अथवा उससे पहले जीएसटी पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है। जीएसटीआर-1 एक्‍सेल टेम्‍पलेट वर्कबुक का उपयोग इंटरनेट से कनेक्‍ट किये बगैर ही ऑफलाइन मोड में जीएसटीआर-1 रिटर्न के लिए डेटा तैयार करने में किया जा सकता है। इससे दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले करदाता भी लाभान्वित होंगे, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्‍छी नहीं रहती है।

टेम्‍पलेट में कुल मिलाकर आठ वर्कशीट हैं। एक्‍सेल शीट पर दर्ज किये गये डेटा के आधार पर ऑफलाइन टूल एक फाइल तैयार करेगा, जिसे करदाता द्वारा जीएसटी पोर्टल पर अपलोड करना होगा, ताकि जीएसटीआर-1 को सृजित किया जा सके। जीएसटी पोर्टल पर केवल फाइल को अपलोड करते वक्‍त ही इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत पड़ेगी।