Rajsamand

राजसमंद के किनारे संगमरमर पर उत्कीर्ण शानदार नक्काशी

राजसमंद झील के किनारे संगमरमर पर उत्कीर्ण शानदार नक्काशी। राजसमंद झील का निर्माण महाराणा राजसिंह के शासनकाल के दौरान 17वीं शताब्दी के अंतिम वर्षों में किया गया था। इस झील को नौचौकी भी कहते हैं। इसके किनारे इस समय तीन मण्डप और तीन तोरण द्वार दिखाई देते हैं। 14 से 17वीं शताब्दी के दौरान यह क्षेत्र शिल्पकला की दृष्टि से विख्यात था। इस दौरान संगमरमर के अनेक मंदिर और स्मारकों का निर्माण किया गया था। राजसमंद उदयपुर से 62 किमी दूर  एनएच 8 के किनारे बसा हुआ है।