Exercise AJEYA WARRIOR

भारत और यूके की एक्सरसाइज अजेय वारियर 2020 सैलिसबरी में शुरू

भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच 5वें संयुक्त सैन्य अभ्यास अजेय वॉरियर (Exercise AJEYA WARRIOR-2020)  की आज इंग्लैंड के सैलिसबरी प्लेन्स (Salisbury Plains) में शुरूआत की।

शहरी एवं अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में उग्रवाद और आतंकवादी ( terrorist) गतिविधियों से निपटने में सैन्य टुकड़ियों को प्रशिक्षण देना इस अभ्यास का लक्ष्य है और सैन्य अभ्यास अजेय वॉरियर – 2020 को भारत और इंग्लैंड के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक संबंधों का उत्कृष्ट उदाहरण माना जा सकता है।

इस अभ्यास अजेय वॉरियर (Exercise AJEYA WARRIOR) के शुभारंभ के दौरान यूके-7 इन्फेट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर टॉम बेविक ने भारतीय सैन्य दल (Indian contingent) का स्वागत किया।

इस सैन्य अभ्यास अजेय वॉरियर (Exercise AJEYA WARRIOR) के हिस्से के रूप में उग्रवाद एवं आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के बारे में महत्वपूर्ण व्याख्यानों, प्रदर्शों तथा ड्रिलों को आयोजित किया जाएगा।

दोनों देशों की सेना आवश्यकतानुसार रिफाइन ड्रिल तथा संयुक्त संचालन प्रक्रिया के तौर पर मुकाबले के दौरान अपने बहुमूल्य अनुभवों को भी साझा करेंगी।

इस अभ्यास अजेय वॉरियर (Exercise AJEYA WARRIOR) का समापन 72 घंटों के संयुक्त अभ्यास के बाद होगा, जो आतंकवादियों के खिलाफ सैनिकों द्वारा आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के दौरान संयुक्त ऑपरेशन पर जोर देगा।

दोनों लोकतांत्रिक देशों की सेनाओं को एक साथ प्रशिक्षित करने और एक-दूसरे के समृद्ध परिचालन अनुभवों से लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से यह सैन्य अभ्यास अजेय वॉरियर (Exercise AJEYA WARRIOR) एक महत्वपूर्ण कदम है।