Manohar Parrikar

पनडुब्बी बेड़े में विस्तार करे भारत : पर्रिकर

नई दिल्ली, 22 नवंबर | रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि भारत को पनडुब्बी निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और इसके बेड़े में विस्तार करना चाहिए। पर्रिकर ने यहां भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य परिसंघ (फिक्की) के एक सम्मेलन में कहा, “भारतीय नौसेना को पनडुब्बी निर्माण की अपनी योजना पर पुनर्विचार करना चाहिए और अधिक पनडुब्बियों को बेड़े में शामिल करने के बारे में सोचना चाहिए।”

पर्रिकर ने कहा, “नौसेना की परियोजना 75-आई को पनडुब्बी निर्माण में सामरिक साझेदारी की मंजूरी का इंतजार है। इसके बाद परियोजना को गति मिलेगी।”

उन्होंने कहा, “पनडुब्बी निर्माण में स्वदेशीकरण बढ़ाया जाना चाहिए। फिलहाल स्कोर्पीन पनडुब्बियों में स्वदेशी भागीदारी 30 से 40 प्रतिशत की है, जबकि परमाणु पनडुब्बियों के संदर्भ में यह भागीदारी 70 प्रतिशत है।” –आईएएनएस