फेसबुक द्वारा विद्यार्थियों को जानने-सीखने का अमूल्य अवसर

कोच्चि, 9 अगस्त | छात्रों के लिए दुनिया का पहला डिजिटल इनक्यूबेटर, एसवी-सीओ, छह महीने की उद्यमिता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जिसके तहत वह फेसबुक के साथ हाथ मिलाकर भारतीय विद्यार्थियों को मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया में स्थित कंपनी की डेवलपर टीमों तक पहुंच प्रदान करेगा। यहां जारी एक बयान के अनुसार, फेसबुक स्टार्ट-अप विलेज द्वारा लांच किए गए डिजिटल मंच एसवी-सीओ के माध्यम से उद्यमी बनने के इच्छुक भारतीय इंजीनिरियरिंग के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान करने की पेशकश कर रहा है।

बयान में कहा गया है, एसवी-सीओ स्टार्ट-अप कार्यक्रम के तहत, 50 विद्यार्थियों को कैलिफोर्निया की छह दिन की यात्रा कराई जाएगी। उन्हें फेसबुक टीम के समक्ष अपने विचारों को प्रस्तुत करने और उनसे प्रतिक्रिया जानने का मौका मिलेगा।

स्टार्ट-अप विलेज के अध्यक्ष संजय विजयकुमार ने कहा, “सिलिकॉन वैली के लिए इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को फेसबुक जैसी प्रौद्योगिकी कंपनियों से जानने-सीखने का एक अमूल्य अवसर प्रदान करना है।”

फेसबुक के उत्पाद भागीदार सत्यजीत सिंह ने कहा, “भारत प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग प्रतिभा के लिए जाना जाता है, और हम विद्यार्थियों के लिए दुनिया को अपनी रचनात्मकता और नवाचार को साझा करने के लिए और अधिक अवसर पैदा करने के लिए उत्सुक हैं। हम एसवी-सीओ के साथ हाथ मिलाकर और विद्यार्थियों को स्थाई स्टार्ट-अप बनाने के लिए एक मंच प्रदान करने के अपने लक्ष्य का समर्थन करने पर खुश हैं।”

स्टार्ट-अप विलेज के चीफ मेंटर क्रिस गोपालकृष्णन ने कहा, “मुझे खुशी है कि फेसबुक कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एक विश्वस्तरीय स्टार्ट-अप परिस्थिति के निर्माण के लिए एसवी-सीओ के मिशन का समर्थन कर रहा है।”

एसवी-सीओ, कोच्चि स्थित भारत के पहले पीपीपी मॉडल प्रौद्योगिकी इनक्यूबेटर स्टार्ट-अप विलेज का डिजिटल मेकओवर, देश भर से चुने गए 50 इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए ‘सिलिकॉन वैली कार्यक्रम’ आयोजित करेगा। प्रत्येक स्टार्ट-अप में लगभग 3-5 विद्यार्थी होंगे।

एसवी-सीओ को राष्ट्रीय स्तर पर स्टार्टअप विलेज के दूसरे चरण के रूप में 13 जुलाई को शुरू किया गया था।

बयान के अनुसार, भारत सरकार के राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उद्यमिता विकास बोर्ड ने अपने मेजबान संस्थान के रूप में एसवी-सीओ को मंजूरी दी है।

–आईएएनएस