देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि मुझे दुख है कि जनादेश के बावजूद हम सरकार नहीं बना सके।
शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
राज्यपाल ने नई सरकार बनने एवं वैकल्पिक व्यवस्था होने तक फडणवीस को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है।
फडणवीस (Fadnavis)ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। पांच सालों में मुझे महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला, मैं इसके लिए जनता का आभारी हूं।
फडणवीस (Fadnavis) ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद के बंटवारे पर मेरे सामने कोई बातचीत नहीं हुई।
फडणवीस (Fadnavis) ने कहा कि उद्धव जी (Uddhavji) ने मेरे फोन नहीं उठाए। हमने चर्चा बंद नहीं की। उन्होंने हमसे बात करना बंद कर दिया। यह संभव है कि वे परेशान थे और हमारे साथ चीजों पर चर्चा करने के लिए कुछ समय चाहते थे।
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों से शिव सेना (Shiv Sena) के कुछ लोगों द्वारा दिए गए बयानों से स्थिति और भी खराब हो गई।
देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि विपक्ष अगर हमारी आलोचना करता तो समझ सकता था किन्तु हमारी सहयोगी शिवसेना (Shiv Sena) ऐसी बातें कर रही है उससे मुझे दुख पहुंचा है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो जनादेश महाराष्ट्र की जनता ने दिया है यह स्थिति उसका अपमान है।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हम अपने नेता पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी से आहत हैं।
Follow @JansamacharNews