शिमला, 02 दिसंबर (जस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गुरूवार को जुब्बड़हट्टी में जिला स्तरीय ‘अनोखी डाली’ मेले के दौरान जुब्बड़हट्टी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा हवाई अड्डा से कटासनी स्टेडियम के लिए सड़क निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान जुब्बड़हट्टी में स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले व त्यौहार हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं, जो हमारी संस्कृति व रीति-रिवाजों को प्रदर्शित करते हैं और आपसी मेल-जोल व खुशियां बांटने में सहायक होते हैं। उन्होंने आयोजकों को मेले के विस्तार व इसे और आकर्षक बनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण अलग-अलग संस्कृति व रीति-रिवाजों वाला विस्तृत विधानसभा क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि शिमला विधानसभा क्षेत्र में अनेक नए विकास कार्य आरम्भ किए गए हैं। क्षेत्र में अनेक शिक्षण संस्थानों के अतिरिक्त 16 मील में राजकीय फाईन आर्ट महाविद्यालय खोला गया है।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने राज्य के लगभग 15500 स्कूलों में अनेक पदों को भरा है और अन्य खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। इसके अतिरिक्त, प्रदेश में 116 डिग्री महाविद्यालय प्रदेश के दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों तक खोले गए हैं, जिनसे विशेषकर लड़कियां लाभान्वित हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान 37 स्कूलों को खोला व स्तरोन्नत किया गया है, जिनमें 8 प्राथमिक पाठशालाएं, 11 राजकीय माध्यमिक पाठशालाएं, 8 उच्च पाठशालाएं तथा 9 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कबड्डी प्रतियोगिता के फाईनल मैच को भी देखा और विजेता व उप-विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews