सीआरपीएफ (The Central Reserve Police Force ) ने कहा है कि शहीद जवानों के शरीर के अंगों की नकली तस्वीरें साझा न करें।
सीआरपीएफ (The Central Reserve Police Force ) ने नागरिकों से पुलवामा में शहीद हुए जवानों के अंगों की फेक फोटोज प्रसारित करने वालों की कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि इसप्रकार की गतिविधियों की जानकारी webpro@crpf.gov.in पर दें।
सीआरपीएफ (CRPF) ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि शहीद जवानों के अंगों की फेक तस्वीरेंसोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है।
सीआरपीएफ (CRPF) ने कहा है कि यह देखा गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ बदमाश हमारे शहीदों के शरीर के अंगों की नकली तस्वीरों को नफरत फैलाने के लिए प्रसारित करने की कोशिश कर रहे हैं,जबकि हम एकजुट हैं।
CRPF ने लोगों से अपील की है कि कृपया ऐसी फ़ोटो या पोस्ट को प्रसारित,साझा, लाइक न करें। ऐसी सामग्री की रिपोर्टwebpro@crpf.gov.in पर करें।
Follow @JansamacharNews