vegetables

किसानों ने जगदलपुर के 20 गाँवों में वितरित की निःशुल्क सब्जियाँ

vegetables

जगदलपुर के गाँवों में सब्जियों का मुफ्त वितरण करते किसान

कोरोनावायरस (COVID-19) के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जगदलपुर (Jagdalpur) जिला प्रशासन की पहल पर सब्जी उत्पादक किसानों द्वारा जिले के 20 गाँवों (Villages) में सब्जियों (vegetables) का निःशुल्क वितरण किया गया।

छत्तीसगढ़ में इंद्रावती नदी के तट पर बसा जगदलपुर आदिवासी जिले बस्तर का एक शहर है।

जिले के जागरूक किसानों और युवा जागृति सोनारपाल के द्वारा ग्रामीण इलाकों में सब्जी (vegetables)  की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 6 अप्रैल को 20 गाँवों में निःशुल्क सब्जी (vegetables) वितरण किया गया।

जिले के बस्तर विकासखण्ड के सोनारपाल के अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्र मे घोटिया, नारायणपाल, अलनार, चेराकूर सहित क्षेत्र के गाँवों में निःशुल्क वितरण के लिए 240 बोरा पत्तागोभी, 110 केरेट टमाटर, 116 बोरा लौकी, 126 बोरा बैगन, 100 बोरा गिल्खी, 250 बोरा खीरा, 90 बोरी हरी मिर्च और 25 बोरा करेला को 11 वाहनों में भरकर ग्रामीणों में वितरित किया ।