अहमदाबाद, 11 मई (जनसमा)। गुजरात के अमरेली और भावनगर जिलों में प्याज की बम्पर पैदावार हुई है। बावजूद इसके किसानों के हाल बेहाल हैं। किसानों को मंडियों में उतने दाम भी नहीं मिल पा रहे हैं जिससे वे खाद बीज भी खरीद सकें। इसलिए किसान मजबूर होकर प्याज सड़कों पर फेंक रहे हैं।
एक ओर जहां दिल्ली में प्याज 20 रुपए प्रति किलो मिल रहा है वहीं गुजरात के अमरेली और भावनगर जिलों में प्याज की ज्यादा पैदावार हो जाने से प्याज के दामों में भारी गिरावट देखी जा रही है।
गुरूवार को किसानों ने अमरेली में मीडिया को बताया कि अहमदाबाद की मंडी में प्याज के भाव जहां 3 से 6 रुपए प्रति किलो हैं वहीं किसानों को डेढ़ से दो रुपया प्रतिकिलो भी नहीं मिल रहा है।
मंडियों में वाजिब कीमत न मिलने के कारण सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए हजारों किलो प्याज सड़कों पर फेंक दिया गया। किसानों का कहना है कि किसानों से ज्यादा फायदे में तो बिचौलिए हैं। किसानों की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है।
Follow @JansamacharNews