लंदन, 1 अगस्त | टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का कहना है कि वह एक पूर्णकालिक फैशन डिजाइनर बनना पसंद करतीं, लेकिन उन्हें लगता है कि फैशन शो के लिए काफी ज्यादा काम करने की जरूरत पड़ती है। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सात बार विम्बल्डन चैंपियन बन चुकीं सेरेना का कहना है कि अगर वह एक सफल टेनिस खिलाड़ी नहीं होतीं तो फैशन उद्योग में करियर बनातीं और अपनी फैशन श्रृंखला डिजाइन करतीं।
‘वोग’ पत्रिका के अनुसार विलियम्स ने कहा, “मैं एक फैशन डिजाइनर होती। मैंने विम्बल्डन खेला है, ओपन खेला और डिजाइनिंग के बीच मैं टूर्नामेंट्स खेल रही हूं। जब आप शोज पर काम कर रहे होते हैं, तो यह दो सप्ताह में पूरा होने जैसा नहीं होता।”
सेरेना ने कहा, “इसमें चार, पांच, छह महीने लग जाते हैं। इसमें काफी तैयारी करनी पड़ती है। सारे लुक्स तैयार करना, पहला, अंतिम, फिनाले, मध्य..संगीत। काफी कुछ होता है।”
सेरेना 2004 से अपना खुद का लेबल ‘एनेरेस’ चलाती हैं, जो कि उनके नाम सेरेना का उलटा है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews