फास्टैग

एक दिसंबर से सभी चार पहिया वाहनों में फास्टैग फिट होंगे

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गुरूवार को एक राजपत्र अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार 01 दिसंबर, 2017 के बाद बेचे जाने वाले सभी चार पहिया मोटर वाहनों पर वाहन के विनिर्माता या उसके अधिकृत डीलर द्वारा फास्टैग फिट किए जाएंगे।

फास्टैग भारत में एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली है जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित है।

बिना विंड स्क्रीन के ड्राइव अवे चेसिस के रूप में बेचे जाने वाले वाहनों के मामले में फास्टैग वाहन मालिक द्वारा इसके पंजीकरण कराए जाने से पूर्व फिट किए जाएंगे। इस बारे में, केन्द्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के संबंधित खंड में आवश्यक संशोधन कर दिया गया है।