जयपुर, 15 जून (जनसमा)। राजस्थान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि ’फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन’ प्रदेश के लिए ग्लोबल एजुकेशन से रूबरू होने का माध्यम बनेगा। इस आयोजन से शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा शिक्षण संस्थाओं को दुनियाभर में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और नई टेक्नोलॉजी को जानने का मौका मिलेगा। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश की प्रतिभाओं के लिए कहीं भी रास्ते बंद नहीं होने चाहिए इसलिए उन्हें उन सभी अवसरों के बारे में जानना जरूरी है जहां वे अपना हुनर दिखा सकते हैं और करियर बना सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार तथा जेम्स एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से ’वन-यंग-राजस्थान’ थीम पर यह फेस्टिवल अगस्त माह में जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
राजे ‘फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन’ की अंतिम तैयारियों के विषय में बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्हाेंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी सफलता की कहानियों को फेस्टिवल में विद्यार्थियों के सामने लाया जाए ताकि उन्हें भीड़ से अलग हटकर भी अपना करियर बनाने की प्रेरणा मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजन के दौरान विभिन्न विश्वविद्यालयों से आने वाले कुलपतियों तथा पॉलिसी मेकिंग एवं शिक्षा जगत से जुड़े अन्य विशेषज्ञों के बीच नेटवर्किंग के सत्र प्रदेश की शिक्षा में रचनात्मक और गुणात्मक सुधार लाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने फेस्टिवल में भाग लेने वाले वक्ताओं और विशेषज्ञों से छात्र-छात्राआें का इंटरेक्शन कराने का कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के विद्यार्थियों को एजुकेशन और करियर बिल्डिंग के क्षेत्र में दुनियाभर में हो रहे बदलावों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।
Follow @JansamacharNews