जयपुर, 04 अगस्त (जनसमा)। राज्य सरकार और जेम्स समूह के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर एक्जीबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में शनिवार को ‘फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन’ का शुभारंभ केन्द्र सरकार के मानव संशाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर करेंगे। यूएई के संस्कृति और ज्ञान विकास मंत्री शेख नाह्यन मबारक अल नाह्यन विशिष्ट अतिथि होंगे।
‘ज्ञान संकल्प’ पोर्टल
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ‘फेस्टिवल ऑफ एजूकेशन’ के उद्घाटन समारोह में राज्य के विद्यालयों के लिए बनाए गए सीएसआर पोर्टल ‘ज्ञान संकल्प’ और ‘मुख्यमंत्री विद्यादान कोष’ का विधिवत लोकार्पण करेंगी।
इसके जरिए कॉरपोरेट सोशल रेस्पोन्सिबलिटी के तहत कॉरपोरेट, दानदाता और स्वयंसेवी संस्थान राज्य के विद्यालयों के विकास के लिए ऑनलाइन सहयोग कर सकेंगे। सहयोग राशि आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के तहत आयकर मुक्त होगी।
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवननानी ने शुक्रवार को ‘फेस्टिवल ऑफ एजूकेशन’ स्थल जयपुर एक्जीबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
देवननानी ने कहा कि ‘फेस्टिवल ऑफ एजूकेशन’ देश का पहला ऎसा शैक्षिक आयोजन होगा जिसमें विश्व स्तर पर शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवीनतम परिवर्तनों को एक मंच पर देखा जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि पूरी तरह से शिक्षा पर केन्द्रित यह पहला ऎसा आयोजन होने जा रहा है जिसमें शैक्षिक नीति निर्माता, विद्यार्थी और शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों के लिए भी बहुत कुछ दर्शनीय, सुनने लायक और नया अनुभव करने लायक है।
देवनानी ने बताया कि फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में हाउस ऑफ लोर्डस, यूके के सदस्य और ब्रिटिश काउन्सिल के उपाध्यक्ष ब्रोनेस उषा परासर भी विशेष रूप से संबोधित करेंगे। विद्यालयी बच्चों द्वारा इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने के साथ ही ‘अंतराग्नि’ के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित शिक्षकों का सम्मान भी किया जाएगा।
‘फेस्टिवल ऑफ इण्डिया’ के पहले दिन दोपहर के सत्र में ‘एक समय में परम्परा के साथ बदलाव’, ‘कैसे किया जा सकता है राजकीय विद्यालयों को और अधिक बेहतर’, ‘विद्यालयों के बगैर शिक्षा का भविष्य’ विषयों पर महत्वपूर्ण संवाद होंगे।
इनमें भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव अनिल स्वरूप, जेम्स के समूह प्रधान टोनी लिटल, केनेडियन एजूकेशन सेंटर की पूर्व निदेशक मारिया मथई, स्टार्ट अप विलेज के संस्थापक अध्यक्ष संजय विजय कुमार, हाउस ऑफ लोर्ड्स के सदस्य और यूनिवर्सिटी ऑफ इस्ट लंदन के कुलपति प्रोफेसर लोर्ड पटेल, सेंट मेरी यूनिवर्सिटी के प्रो. सर माईकल विल्स, स्टडी हाल एजूकेशन फाउण्डेशन की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती उर्वशी साहनी, वसंत वेली स्कूल के निदेशक डॉ. अरूण कपूर, सुप्रसिद्ध लेखक और मोटिवेटर डायना मार्टिन आदि शैक्षिक परिवर्तनों, भविष्य की शिक्षा आदि पर विशद् विमर्श करेंगे।
—