लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई,2019 रविवार को सात राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में मतदान मतदाओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया।
मतदान के दौरान अनेक विविधताएं देखने को मिली।
सबसे खास बात यह देखने को मिली की सौ साल से अधिक के बुजुर्ग भी वोट डालने गए तो दिव्यांग भी।
कुछ झलकियाँ glimpses देखिये :
पटना के एक मतदान केंद्र में एक दूसरे के सिर से जुड़े सबा और फराह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। (Photo AIR)
स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता 103yr old Negi by Sheyphali Sharan, Spokesperson EC)
बड़वानी जिले के ग्राम कासेल की कुमारी सोनी मकाश्रेय की आज शादी है। दुल्हन कुमारी सोनी ने सुबह सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। (Photo PRO Jansampark, Badwani)
मध्य प्रदेश की देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसुलपुरा में 120 साल की बुजुर्ग रुख्माबाई ने किया मतदान। (Photo AIR)
Follow @JansamacharNews