लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के मतदान की कुछ झलकियाँ

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई,2019 रविवार को सात राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में मतदान मतदाओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया।

मतदान के दौरान अनेक विविधताएं देखने को मिली।

सबसे खास बात यह देखने को मिली की सौ साल से अधिक के बुजुर्ग भी वोट डालने गए तो दिव्यांग भी।

कुछ झलकियाँ  glimpses देखिये :

Sabah and Farah at Polling boothपटना के एक मतदान केंद्र में एक दूसरे के सिर से जुड़े सबा और फराह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। (Photo AIR)

103 yeras old Negiस्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता 103yr old Negi by  Sheyphali Sharan, Spokesperson EC)

Bride Kumari Soniबड़वानी जिले के ग्राम कासेल की कुमारी सोनी मकाश्रेय की आज शादी है। दुल्हन  कुमारी सोनी ने सुबह सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। (Photo PRO Jansampark, Badwani)

120 year old Rukhma Baiमध्य प्रदेश की देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसुलपुरा में 120 साल की बुजुर्ग रुख्माबाई ने किया मतदान। (Photo AIR)