अनंत नारायण महादेवन द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म माई घाट: क्राइम नं 103/2005 और लिजो जॉस पेल्लीसेरी द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म जली कट्टू 50वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (50th International Film Festival of India) (IFFI) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
50वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव(International Film Festival of India) (आईएफएफआई) में सिनेमेटोग्राफर और एकेडमी आफ मोशन पिक्चर आर्टस एंड साइंस (Academy of Motion Pictures Arts & Science) के पूर्व अध्यक्ष जॉन बैले (John Bailey) अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी (International Jury ) की अध्यक्षता करेंगे।
कान्स अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी 2019 के सदस्य और फ्रांस के फिल्म निर्माता रॉबिन काम्पिलो, चीन के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता जांग यांग और ब्रिटेन की सुश्री लायने रॉमसे सह ज्यूरी होंगे।
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी ( अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी (International Jury ) में भारतीय सदस्य होंगे।
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India) (IFFI) के स्वर्ण जयंती संस्करण में प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार (Golden Peacock Award) पाने के लिए 20 देशो का प्रतिनिधित्व करने वाली 15 फिल्मो के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
इन फिल्मो चयन सात सौ से अधिक फिल्मो के बीच से किया गया है।
अनंत नारायण महादेवन द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म माई घाट: क्राइम नं 103/2005 (Marathi film Mai Ghat: Crime No. 103/2005) और लिजो जॉस पेल्लीसेरी द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म जली कट्टू (Jallikattu) 50वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India) (आईएफएफआई) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Follow @JansamacharNews