प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 07 नवंबर, 2018 को चीन सीमा पर स्थित हर्षिल गांव में बुद्धवार को भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों से मिलने के बाद दीवाली पर स्थानीय निवासियों से बातचीत भी की और दीवाली की शुभकामनाएं भी दी।
भारत-चीन सीमा के पास स्थित इसी हर्षिल गांव के आसपास के सुरम्य किन्तु दुर्गम इलाके में 1985 में आई हिंदी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’की शूटिग की गई थी।
फोटो: मोदी उत्तराखंड के हर्षिल गांव में 07 नवंबर 2018 को दीवाली पर लोगों से बातचीत करते हुए।
चीन की सीमा के निकट हर्षिल को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है ।
हर्षिल भागीरथी नदी के किनारे एक घाटी में स्थित एक गांव है जो पर्वत की तलहटी में बसा हुआ है।
महान् फिल्मकार और भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राज कपूर ने अपनी हिंदी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की शूटिग हर्षिल में ही की थी। लंबे समय तक ‘राम तेरी गंगा मेली’ की हीरोइन मन्दाकिनी वाले पोस्टर्स इस गांव के आसपास देखे जाते रहे हैं।
हर्षिल, बास्पा घाटी के कई दर्रों से जुड़ा हुआ है, इनमें लमखागा दर्रा भी है। मात्री और कैलाश पर्वत के अलावा हर्शिल के दाहिने तरफ श्रीकांत शिखर है जिसके पीछे केदारनाथ धाम है।
इसी के पीछे सुरम्य स्थल बंदरपूंछ भी है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सेब उत्पादन के लिए जाना जाता है।
हर्षिल गंगोत्री मार्ग पर है और कई सुविधाओं के साथ सड़क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। हर्षिल जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 95 किलोमीटर दूर है।
Follow @JansamacharNews