फिल्म (Film) और टीवी निर्माताओं (TV producers) के संगठनों और महासंघों के बाद अब फ़िल्म और वीडियो संपादकों (Film video editors) के संगठन ने भी कोरोनावायरस के मद्देनज़र 31 मार्च तक काम रोकने का निर्णय लिया है।
फिल्म (Film) और वीडियो संपादकों के एसोसिएशन (Association of Film and Video Editors) ने कोरोनावायरस (COVID-19) के मद्देनजर, निर्माताओं के सभी संगठनों (Producer’s body) और महासंघ (Federation) द्वारा लिए गए निर्देश और निर्णय के अनुसार फिल्म, टीवी धारावाहिक, वेब श्रृंखला आदि की शूटिंग (Shooting) रोक दी है।
मुंबई में जारी एक बयान में कहा गया है कि 19 मार्च से 31 मार्च 2020 तक फ़िल्म और वीडियो संपादकों (Film video editors) और शूटिंग (Shooting) के सभी काम रोक दिये गये हैं।
बयान में कहा गया है कि 18 मार्च मार्च तक की शूटिंग (Shooting) के लिए संपादकों और पोस्ट प्रोडक्शन (Post production) का काम 20 मार्च 2020 तक पूरा करना होगा।
बयान में यह भी कहा गया है कि इस तरह की खतरनाक स्थिति को रोकने के लिए एहतियाती कारणों से, सभी एडिटर्स ऑफ फिल्म्स, टीवी सीरियल, वेब सीरीज आदि से अनुरोध किया जाता है कि कृपया 21 मार्च मार्च 2020 से फ़िल्म और वीडियो (Films Video) एडिटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन के काम को सकारात्मक रूप से बंद कर दें।
कार्य शुरू करने के बारे में 31 मार्च 2020 को या उसके बाद अधिसूचित किया जाएगा।
फ़िल्म और वीडियो संपादकों (Film video editors) से अनुरोध किया जाता है कि वे संपादकों और अन्य कामकाजी सदस्यों और परिवार के कल्याण के लिए फेडरेशन और एसोसिएशन के निर्देश का पालन करें।
बयान में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि फेडरेशन और एसोसिएशन की सतर्कता टीम को इस अवधि के दौरान कोई भी फ़िल्म और वीडियो संपादक (Film video editors)और पोस्ट प्रोडक्शन का काम करता पाया जाता है, तो उसे निर्देशों के गंभीर अपराधी के रूप में लिया जाएगा और उसके अनुसार उसके खिलाफ आवश्यक प्रासंगिक कार्रवाई की जा सकती है।
Follow @JansamacharNews