रायपुर, 19 अक्टूबर (जस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके लिए प्रत्येक जिले में अस्पतालों का समय-समय पर निरीक्षण करने के लिए भी कहा है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पड़ोसी राज्य ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में दो दिन पहले हुई भीषण अग्नि दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी अस्पतालों में आग बुझाने के आवश्यक उपकरण हमेशा चालू हालत में रखें जाएं और जहां ऐसे उपकरण उपलब्ध नहीं है वहां इनकी व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए। प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधन को कलेक्टर इसके लिए निर्देशित करें।
डॉ. सिंह ने अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जरूरत पर बल दिया है और अधिकारियों को ऐसे उपकरणों के समुचित रख-रखाव के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के अधिकारी वहां के समस्त वार्डों में विद्युत व्यवस्था को भी लगातार ठीक-ठाक रखें, ताकि शार्टसर्किट जैसी स्थिति न आने पाए।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews