छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के प्रथम मुख्यमंत्री (First Chief Minister) स्व. अजीत प्रमोद कुमार जोगी (Ajit Pramod Kumar Jogi) के पार्थिव शरीर का आज 30 मई, 2020 को गौरेला के ज्योतिपुर स्थित कब्रस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया (cremated) ।
इस अवसर पर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित विधायकगणों एवं जनप्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मंत्रीगणों और जनप्रतिनिधियों ने जोगी के शोकाकुल परिवारजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Jogi) के निधन पर शोक प्रकट किया है।
अपने संवेदना संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, “श्री अजीत जोगी जी को जनता की सेवा करने की लालसा थी। इस जुनून के कारण उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी और एक राजनीतिक नेता के रूप में कड़ी मेहनत की। वह गरीबों, विशेष रूप से आदिवासी समुदायों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करते रहे। उनके निधन से उन्हें दुख पहुंचा है। शोक संतप्त परिवार को संवेदनाएं। ओम शांति।”
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी (Jogi) के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
जोगी (Jogi) का 29 मई, 2020 को रायपुर में एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान निधन हो गया।
मुख्यमंत्री बघेल ने श्री जोगी के निधन पर राज्य में आज से तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे।
Follow @JansamacharNews