BSRTC

बिहार और नेपाल के बीच पहली बार बस सेवाएं मंगलवार से शुरू

पहली बार बिहार और नेपाल के बीच बस सेवाएं मंगलवार से शुरू होगईं।

पटना से बस को झंडा दिखाकर रवाना करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नेपाल और बिहार के बीच संबंध और मजबूत होंगे।

बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की बसें बोधगया और काठमांडू तथा पटना और जनकपुर के बीच चलेंगी।

भारत और नेपाल के बीच समझौते के बाद बस सेवाओं को चालू कर दिया गया है।

फाइल फोटो : बीएसआरटीसी की बसें

चार बसें बोधगया से काठमांडू तक चलाई जाएंगी। इसी तरह पटना से जनकपुर तक चार बसें चलाई जाएंगी।

काठमांडू से चलने वाली बस  पटना, रक्सौल  वाया बीरगंज जाएगी। जनकपुर से चलने वाली बस वाया मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जाएगी।

नीतीश कुमार ने कहा कि काठमांडू से बोधगया तक बस सेवाएं 13 सितंबर को नेपाल सरकार द्वारा शुरू की जाएंगी।