हाजीपुर, 03 मार्च | बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने यहां शुक्रवार को अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि पहले बिहार के स्कूलों में ठीक ढंग से पढ़ाई हो, तब परीक्षा में कड़ाई हो। अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले नेता ने कहा कि बिहार में शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही और कड़ाई से परीक्षा लेने की बात हो रही है। सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देना जरूरी है, तभी परीक्षा सही ढंग से लेने की बात होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था सही नहीं है, यही कारण है कि यहां के बच्चे पढ़ने के लिए बाहर जाते हैं। सरकार की प्राथमिकता शिक्षा होनी चाहिए। शिक्षा में कुव्यवस्था व्याप्त है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
सिंह ने कहा कि यह अच्छी बात है कि बच्चों को पढ़ाने के लिए अभिभावक सजग हुए हैं। वे अपना पेट काटकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को नकल मुक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews