First the NEET paper was leaked, now there is a scam in its result too

पहले NEET पेपर लीक हुआ, अब इसके परिणाम में भी घोटाला

नई दिल्ली, 07 जून। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “पहले नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्र आरोप लगा रहे हैं कि इसके परिणाम में भी घोटाला हुआ है।

प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित विसंगतियों के लिए मोदी प्रशासन की आलोचना की, और छात्रों की “वैध शिकायतों” को हल करने के लिए जांच की मांग की।

एक्स पर एक पोस्ट में गांधी ने कहा, “पहले नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्र आरोप लगा रहे हैं कि इसके परिणाम में भी घोटाला हुआ है। एक ही केंद्र के छह छात्रों को 720 में से 720 अंक मिलने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और कई तरह की अनियमितताएं सामने आ रही हैं।”

प्रियंका ने कहा कि परिणाम घोषित होने के बाद देश भर में कई बच्चों के आत्महत्या करने की खबरें आ रही हैं और यह बहुत दुखद और झकझोरने वाला है।

उन्होंने कहा कि सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है? छात्र-छात्राओं को NEET परीक्षा के परिणाम में धांधली से जुड़े वाजिब सवालों के जवाब चाहिए। क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वो जांच कराकर इन वाजिब शिकायतों का निस्तारण करे?

NSUI अध्यक्ष वरुण चौधरीने भी कहा कि NEET परीक्षा में पेपर लीक और रिजल्ट में धांधली पर सरकार चुप है।

NTA शक के घेरे में है, क्योंकि पेपर लीक की बात सामने आई थी। फिर परीक्षा में जो स्कोर संभव नहीं था, वे भी छात्रों को मिले।

यही नहीं, NEET का रिजल्ट जल्दबाजी में पहले ही रिलीज कर दिया गया, जिसके बारे में किसी को जानकारी नहीं दी गई।