*नई दिल्ली, 27 जून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Kejariwal) ने कहा कि हम पांच प्रमुख हथियारों की मदद से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बेड की पर्याप्त संख्या, जांच व आइसोलेशन, ऑक्सीमीटर ( Oximeters) व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ( oxygen concentrators) , प्लाज्मा थेरेपी और सर्वे व स्क्रीनिंग, यह हमारे पांच हथियार हैं।
उन्होंने दिल्ली निवासियों से कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में उठाए गए कदमों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि दिल्ली में 13,500 बेड में से अभी भी 7500 बेड खाली हैं, केवल 6000 बेड पर ही मरीज हैं।
होम आइसोलेशन के मरीजों को आपातकाल में ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए हमनें 4 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे हैं।
इमेज यूट्यूब से साभार
आज से दिल्ली में बड़े पैमाने पर सेरोलाॅजिकल सर्वे शुरू किया जा रहा है। इससे पता चलेगा कि दिल्ली में कोरोना किस स्तर तक फैला हुआ है।
केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारा कदम-कदम पर साथ दिया। हमें एंटीजन किट के साथ जांच की अनुमति दी। इसके लिए हम केंद्र सरकार के आभारी हैं।
केजरीवाल ने कहा कि करोना में सबसे बड़ी समस्या मरीज में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से मरीज की मौत हो जाती है। इसलिए हमने जितने लोग अपने घरों में इलाज करा रहे हैं, उन सभी लोगों को ऑक्सीमीटर(Oximeters) दे दिए हैं।
ऑक्सीमीटर (Oximeters) में अंगूठा डालकर पता किया जा सकता है कि ऑक्सीजन स्तर क्या है। हमने सभी मरीजों से अपील की है कि वे हर घंटे, 2 घंटे में अपना ऑक्सीजन स्तर मापते रहें। यदि ऑक्सीजन का स्तर कम होता है, तो हमें फोन कर दें। हम आपको तुरंत ऑक्सीजन मुहैया करा देंगे और जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती करा देंगे।
ऑक्सीमीटर मरीजों के लिए कवच का काम कर रहा है। इसके अलावा यदि कोई अस्पताल में आए, तो उसको ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए हम कोशिश कर रहे हैं कि सरकार के हर बेड में ऑक्सीजन की व्यवस्था हो। इसलिए हमने करीब 4000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ( oxygen concentrators) खरीदे हैं।
दिल्ली सरकार के अस्पताल में हर बेड पर ऑक्सीजन मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है।
Follow @JansamacharNews