भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर (5-trillion dollar) की अर्थव्यवस्था (economy) बनाने के लिए देश की आंतरिक सुरक्षा ( internal security) महत्वपूर्ण है।
नई दिल्ली में बीपीआरडी ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (Bureau of Police Research and Development) के 49 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने यह भी कहा कि जब तक राष्ट्र के सामने चुनौतियों का सामना करने की शक्ति नहीं होगी, तब तक लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा।
उन्होने कहा कि आंतरिक सुरक्षा ( internal security) में 34800 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों ने बलिदान दिया है तब जाकर यह साख बनी है जिसे बरकरार रखना होगा द्य
पुलिस सुधारों के बारे में बोलते हुए शाह ने कहा कि यह एक लंबी और सतत प्रक्रिया है और पुलिस को समय की चुनौतियों के अनुसार खुद को ढालना पड़ता है।
गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीसी और आईपीसी में आवश्यक बदलाव के लिए देश भर में एक परामर्श प्रक्रिया शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को शीघ्र सजा प्रदान करने के लिए फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
शाह ने कहा कि जेल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण की आवश्यकता है जिससे मुजरिमों को सजा के बाद बाहर आने पर अच्छा नागरिक बनाया जा सके।
अमित शाह ने कहा कि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPRD) राज्यों की पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ करने में प्रभावशाली भूमिका निभा सकता है।
उन्होने कहा कि बीपीआरडी (BPRD) को राज्य की पुलिस आधुनिकीकरण का सशक्त प्लान बनाना चाहिए।
शाह ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ((BPRD) ) की स्थापना से पचासवें वर्ष में प्रवेश तक सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यदि कोई संस्था 50 साल तक चलती है तो साबित होता है कि उस संस्था के काम में दम है और काम करने वालों में भी दम है।
Follow @JansamacharNews