Loksabha Election 2024: राजनीतिक कार्यकर्ता और पूर्व चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव का कहना है कि पिछले पैंतीस साल में ऐसा मैंने पहली बार देखा है कि चुनाव आयोग मतदान के सटीक आँकड़े ज़ाहिर करने में दस दिन से ज़्यादा लगा रही है व उसके बाद भी सटीक आँकड़े ज़ाहिर नहीं कर रही है।
उन्होंने मिक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर आज 01 मई , 2024 को अपनी पोस्ट में संदेह जताया है कि इस तरह आँकड़े छुपाना चुनावों की विश्वसनीयता पर प्रश्न खड़े करता है!
योगेंद्र यादव ने पोस्ट में लिखा कि देश में चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को बनाये रखने के लिए चुनाव आयोग कम से कम बाकी बचे हुए चरणों के एग्जैक्ट आंकड़े 24 घंटे में जारी करने चाहिए।
देश भर में इस विषय पर आश्चर्य व्यक्त किया जारहा है कि निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े 11 दिन बाद और दूसरे चरण के मतदान पूरे होने के चार दिन बाद आंकड़े जारी किए ।
Follow @JansamacharNews