Forest dwellers

वनवासियों को उनकी वन उपज का अच्छा मूल्य दिया जाएगा

मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने वनवासियों (Forest dwellers) को भरोसा दिलाया है कि उन्हें उनकी वनोपज का अच्छा मूल्य उपलब्ध कराया जाएगा।

वनवासियों (Forest dwellers) तेंदूपत्ता तोड़ाई का कार्य 25 अप्रैल तथा तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य 4 मई से प्रारंभ किया जाएगा।

चौहान ने कहा है कि कोरोना (COVID-19) संकट की इस घड़ी में वनोपज उपार्जन वनवासियों (Forest dwellers)को राहत प्रदान करेगा। साथ ही उन्हें नगद भुगतान की सुविधा मिलेगी। यह कार्य आगामी 25 अप्रैल से ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।

चौहान मंत्रालय मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की वनोपज संग्रहण संबंधी बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, सचिव जनसंपर्क  पी. नरहरि तथा वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

महुआ (Mahua) खरीदेंगे 35 रूपये प्रति किलो

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार वनवासियों (Forest dwellers) से सरकार 35 रूपये प्रति किलो में महुआ खरीदेगी।

गत वर्ष यह मूल्य 30 रूपये प्रति किलो था।वनवासियों (Forest dwellers) को नकद भुगतान की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। बताया गया कि प्रदेश में लगभग 75 हज़ार परिवार महुआ संग्रहण का कार्य करते हैं।

समूह में जाएं संग्रहण के लिए

मुख्य सचिव बैंस ने वन विभाग के अधिकारियों को से कहा कि महुआ आदि संग्रहण में वनवासियों (Forest dwellers) को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्हें यह बताया जाना चाहिए कि वे जहां जंगली जानवरों का भय हो, वहां न जाएं। साथ ही संग्रहण कार्य के लिए अकेले न जाएं समूह में जाएं।

संबल योजना से जोड़ा जाए 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वनोपज संग्रहण करने वाले श्रमिकों तथा तेंदूपत्ता संग्राहकों को संबल योजना में पंजीकृत किया जाए। ये लोग अपनी जिंदगी जोखिम में डालकर कार्य करते हैं। इसलिये कोई भी छूटे नहीं।

25 अप्रैल से पूर्व करें सारी तैयारियां

मुख्यमंत्री  ने निर्देश दिए कि 25 अप्रैल से पूर्व वनोपज संग्रहण संबंधी सभी तैयारियां वन विभाग सुनिश्चित करले। गांव-गांव में ढोडी पिटवा कर इसकी जानकारी लोगों को दी जाए।

 4 मई से प्रारंभ होगी तेंदूपत्ता खरीदी

बैठक में बताया गया कि अभी तेंदूपत्ता हरा है। आगामी 25 अप्रैल से यह तोड़ने लायक हो जाएगा। इसके बाद 4 मई से प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

इस बार शासन द्वारा 19 से 20 लाख तक मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। तेंदूपत्ता की खरीदी दर 2500 रूपये प्रति मानक बोरा निर्धारित की गई है। इसके अलावा, जिन वनोपज समितियों को लाभ होता है, वह बोनस का वितरण अपने सदस्यों को करती हैं।

सभी वनोपज के उपार्जन मूल्यों में की गई वृद्धि

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा सभी वनोपजों के मूल्य में इस बार वृद्धि करने का निर्णय लिया गया।

वनोपज

गत वर्ष की दरें (रूपये) में

इस वर्ष की दरें (रूपये) में

महुआ

30

35

अचार गुठली(चिरोंजी)

109

130

कुसुम की लाख

203

230

पलाश लाख

130

150

हर्रा

15

20

बहेड़ा

17

25

बेलपोड़ा

27

30

चकोड़ा

14

20

हनी (शहद)

195

225

करंज

35

40

साल बीज

20

25

निम्बोली

23

30

नागरमौथा

27

35