आईएमएफ के पूर्व निदेशक को धोखाधड़ी के आरोप में जेल

मैड्रिड, 24 फरवरी | अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पूर्व निदेशक को स्पेन की एक अदालत ने बैंक की पूंजी का दुरुपयोग करने पर चार साल और छह महीने कैद की सजा सुनाई है। रॉड्रिगो राटो को गुरुवार को काजा मैड्रिड बैंक की पूंजी के दुरुपयोग का दोषी ठहराया गया।

समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, राटो से पूर्व निदेशक सीएम मिगुएल ब्लेसा को भी समान अपराध में दोषी ठहराते हुए छह साल कैद की सजा सुनाई गई थी।

पिछले कई वर्षो में आईएमएफ के दो निदेशकों ने निजी खर्चे के लिए 1.5 करोड़ यूरो (1.58 करोड़ डॉलर) से अधिक खर्च किए हैं।

–आईएएनएस