पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत काफी नाजुक होगई है। वे इस समय 93 साल के हैं। उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है। वे इस समय लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उन्हे 11 जून, 2018 को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था।
वाजपेयी जी के बारे में बुद्धवार देर रात एम्स प्रशासन ने वाजपेयी जी के बारे में हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। पिछले 24 घंटों में उनक हालत काफी गिर गई है।
एम्स मीडिया विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर आरती विज की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि ‘पूर्व प्रधानमंत्री का पिछले 9 हफ्तों से एम्स में इलाज चल रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 24 घंटों में उनकी सेहत काफी बिगड़ गई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।’
समाचारों में कहा गया है कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें देखने के लिए देर रात अस्पताल गए।
Follow @JansamacharNews