स्मार्ट सिटी (smart city) निर्माण के लिए भोपाल (Bhopal) में जितने पेड़ (trees) काटे जाएंगे उससे चार गुना अधिक पेड़ स्मार्ट सिटी एरिया में ही लगाए जाएंगे। इसके लिए आम और नीम जैसी प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा।
प्रत्येक पौधे की जियोटेगिंग की जाएगी जिससे उनकी ग्रोथ की सतत् मॉनिटरिंग हो सकेगी।
स्मार्ट सिटी (smart city) एरिया के पास ही स्मार्ट रोड़ के किनारे 10,000 पौधे लगाने के साथ ही उनके पेड़ बनने तक उनकी सुरक्षा की जाएगी।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह द्वारा स्मार्ट सिटी (smart city) भोपाल के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी गई।
मंत्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी (smart city) में ग्रीन एरिया किसी भी कीमत पर कम नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी (smart city) का पूरा मास्टर प्लान देखा और मास्टर प्लान में निर्धारित कार्यों की अलग-अलग चर्चा की।
किसी का रोजगार नहीं होगा प्रभावित नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि रंगमहल के सामने 45 फीट रोड़ के निर्माण में ऐसी प्लानिंग करें कि किसी का भी रोजगार प्रभावित नहीं हो।
लीज पर ली गई दुकानों को हाट बाजार में स्थान दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी एरिया में आने वाले धार्मिक स्थलों को कोई भी क्षति नहीं पहुंचाई जाएगी।
डायरेक्टर एसपीए एन. श्रीधरन ने लैंड़ स्केपिंग सहित अन्य बिन्दुओं के बारे में सुझाव दिए।
बैठक में रेरा के अध्यक्ष एंटोनी डिसा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास पी. नरहरि, कलेक्टर तरूण पिथोड़े, नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता और स्मार्ट सिटी के सीईओ दीपक सिंह ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
Follow @JansamacharNews