पेरिस, 21 फरवरी | फ्रांस के अधिकारी बर्ड फ्लू की वजह से लैंडेस इलाके में 600,000 बत्तखों को मारेंगे। कृषि मंत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अपने इस महत्वपूर्ण उपाय के बारे में एक साक्षात्कार में मंत्री स्टेफेन ली फोल ने कहा कि विषाणु लैंडेस के पूर्व से पश्चिम तक फैल गया है। बत्तखों को हालात पर काबू पाने के लिए मारा जाएगा।
यह फैसला बीते सप्ताह किसानों के साथ की गई बैठक के बाद के क्रम में लिया गया है, जब उनसे बीमारी का मुकाबला करने के लिए रणनीति को मजबूती से अपनाने का आह्वान किया गया था।
मंत्री ने कहा कि बर्ड फ्लू का कोई टीका नहीं है।
एच5एन8 विषाणु की पहचान फ्रांस में नवंबर में हुई। यह यहां प्रवासी पक्षियों के जरिए पहुंचा। अब तक इसके कारण 30 लाख से ज्यादा बत्तखों को मारा गया है।
इसका मतलब यह है कि राष्ट्र के कुल पक्षियों का करीब 8 फीसदी हिस्सा इस बीमारी की वजह से गंवा दिया गया है। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews