Jyotiraditya

कोलारस एवं मुंगावली में निष्पक्ष उपचुनाव कराए जाएं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के समक्ष गुजारिश रखी है कि मध्यप्रदेश में कोलारस एवं मुंगावली में निष्पक्ष और सही तरीके से उपचुनाव कराए जाएं।

उन्होंने  शुक्रवार कोआरोप लगाया कि बीजेपी षडयंत्र करके और प्रशासन का दबाव बनाकर भय और पक्षपात का वातावरण बनाती है, उसे रोका जाना चाहिए। इन मामलों पर चुनाव आयोग से कठोर कदम उठाने के लिए गुजारिश की है।

सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त व चुनाव आयोग को शिकायत की है कि प्रशासन के कई अफसर वहाँ तैनात हैं, जिनका पूर्व इतिहास संदिग्ध रहा है। भाजपा द्वारा क्षेत्र में कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें प्रचार.प्रसार और आदर्श आचार संहिता का सीधा-सीधा उल्लंघन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने विश्वास दिलाया है कि जल्द से जल्द वे इसकी समीक्षा करके जरुरी कदम उठाएंगे।

सिंधिया ने कहा कि  मध्यप्रदेश  के अधिकारियों की लिस्ट दी है, जिनका पूर्व इतिहास संदिग्ध रहा है।।